लखनऊ :राजधानी लखनऊ के बाजार एक बार फिर से गुलजार हो गए हैं. कोरोना का ग्राफ नीचे आ गया है. मौजूदा समय में मरीज भी बहुत कम आ रहे हैं. ऐसे में लोगों का जनजीवन एक बार फिर से पटरी पर आ गया है. दीपावली पर्व को लेकर राजधानी के बाजार भी सज गए हैं. शहर में बाजार सुबह 10 बजे से खुल रहा है, तो वहीं रात 10 बजे बंद हो रहा है. वहीं, दीपावली पर्व को लेकर राजधानी की जनता भी बेहद उत्सुक है. बाजार में महिलाएं रंगोली, दीया, मोमबत्ती, झालर, भगवान की मूर्ति इत्यादि खरीद रही हैं.
रंगोली मेकर में खास है पदचिह्न रंगोली
दुकानदारों ने बताया कि दीपावली को लेकर इस समय सभी दुकानें सज गई हैं. दुकानों में दीपावली से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध मिलेगी. सबसे ज्यादा इस बार महिलाओं को जो पसंद आ रहा है, वह है रंगोली मेकर. रंगोली मेकर पर पहले से ही रंगोली डिजाइन की हुई रहती है. बस उसके ऊपर से रंग-बिरंगे रंगों को रखना होता है. पदचिन्ह रंगोली मेकर को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. क्योंकि दीपावली के शुभ मौके पर हर किसी के घर में माता-लक्षमी का पदचिन्ह बनाया जाता है. रंगोली मेकर के द्वारा इसे बनाना और भी आसान है. इसलिए महिलाओं को रंगोली मेकर पदचिन्ह बहुत लुभा रहा है.
खरीदारी कर रही महिलाओं ने बताया कि पूरे दो साल बाद इस साल हर त्यौहार को मनाया जा रहा है. काफी अच्छा लग रहा है और खुशी भी बहुत हो रही है. क्योंकि एक बार फिर से हमारे पुराने दिन वापस लौट आए हैं. लोगों का कहना था कि हम राजी खुशी से शॉपिंग कर रहे हैं, हम लोग घूम फिर रहे हैं, इसलिए बहुत अच्छा लग रहा है. उनका कहना था, हमारा शहर लखनऊ दीपावली के मौके पर रोशनी से चकाचौंध है. ऐसे में हमें बहुत अच्छा लग रहा है.