लखनऊ :प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. राज्य कर्मचारियों के साथ पेंशनरों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी किया गया है. महंगाई भत्ता अब 42% से बढ़कर 46% दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने दीपावली पर कर्मचारियों को बोनस देने का भी फैसला किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से वित्त विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है. अब वित्त विभाग की तरफ से औपचारिक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा.
महंगाई भत्ते के साथ ही कमर्चारियों को बोनस के रूप में 6908 रुपये मिलेंगे. इसका फायदा प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों और 5 लाख से अधिक पेंशनरों को मिलेगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने से अब यह 42 फीसद से बढ़कर 46 फीसद हो जाएगा. इस वृद्धि से प्रदेश के 19 लाख कमर्चारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. उल्लेखनीय है कि राज्य कर्मचारियों की तरफ से पिछले काफी समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी, जिसे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानते हुए मंजूरी प्रदान करते हुए पत्रावली पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.