उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के लाखों कर्मचारियों को दीपावली पर तोहफा, मिलेगा बोनस और चार फीसदी DA भी बढ़ा - राज्य कर्मचारियों को दीपावली के तोहफे

प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली के तोहफे के रूप में बोनस (bonus and four percent dearness allowance) दिया है, इसके साथ ही अतिरिक्त चार फीसदी महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 12:55 PM IST

लखनऊ :प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. राज्य कर्मचारियों के साथ पेंशनरों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी किया गया है. महंगाई भत्ता अब 42% से बढ़कर 46% दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने दीपावली पर कर्मचारियों को बोनस देने का भी फैसला किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से वित्त विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है. अब वित्त विभाग की तरफ से औपचारिक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा.

महंगाई भत्ते के साथ ही कमर्चारियों को बोनस के रूप में 6908 रुपये मिलेंगे. इसका फायदा प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों और 5 लाख से अधिक पेंशनरों को मिलेगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने से अब यह 42 फीसद से बढ़कर 46 फीसद हो जाएगा. इस वृद्धि से प्रदेश के 19 लाख कमर्चारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. उल्लेखनीय है कि राज्य कर्मचारियों की तरफ से पिछले काफी समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी, जिसे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानते हुए मंजूरी प्रदान करते हुए पत्रावली पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

शासन से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य कमर्चारियों के महंगाई भत्ते (डीए) व पेंशनरों की महंगाई राहत (डीआर) में चार फीसद की वृद्धि की गई है. इसके साथ ही बोनस भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महंगाई भत्ते में चार फीसद के साथ की गई वृद्धि से प्रदेश के करीब 19 लाख सरकारी कर्मचारियों पेंशनर्स को राहत मिलेगी. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग भी लगातार की जाती रही है. यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मुख्य सचिव को बढ़ोतरी किए जाने को लेकर प्रत्यावेदन भी दिया था. अब सीएम ऑफिस से प्रस्ताव को अनुमोदन किया गया है.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे, 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी

यह भी पढ़ें : बलिया के तत्कालीन चकबंदी अधिकारी सहित चार अफसर नपे, FIR के निर्देश, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details