उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

22 जनवरी को मनेगी दीपावली, बाजार में सजने लगीं पटाखों की दुकानें - UP News

Diwali 2024: पटाखों की दुकानों को लेकर व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से दीपावली के समय जैसी ही दुकानें लगाने की अनुमति मांगी थी. जेसीपी ने व्यापारियों की मांग मानते हुए अनुमति दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 1:53 PM IST

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसको लेकर इस दिन पूरे देश में दीपावली जैसा समारोह मनाने की तैयारी है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पटाखों की दुकानें लगाने के लिए प्रशासन ने अनुमति दे दी है. ये दुकानें दो दिन लग सकेंगी, जिसके लिए पहले से निर्धारित स्थान ही तय किए गए हैं.

बीते दिनों मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने अयोध्या में होने वाले समारोह को लेकर कई निर्देश दिए थे, इसमें हरित पटाखे जलाकर दीपावली मनाने का आह्वान किया गया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों पर दीपावली मनाने के लिए कहा था. ऐसे में राजधानी लखनऊ में पटाखों की दुकानें लगाने को लेकर व्यापारियों ने संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल से मुलाकात कर दीपावली के समय जैसी ही दुकानें लगाने की अनुमति मांगी थी. जेसीपी ने व्यापारियों की मांग मानते हुए अनुमति दे दी है.

पटाखा व्यापारी दुकानें लगाने के लिए 12 से 14 जनवरी तक डालीगंज स्थित जेसीपी कानून व्यवस्था के ऑफिस से फार्म से सकते हैं. 15 जनवरी को फॉर्म जमा होने के बाद 16 जनवरी को पुलिस तय करेगी कि किस स्थान कर कितनी दुकानें लग सकेंगी. उसी के हिसाब से संयुक्त पुलिस कमिश्नर पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस देंगे. हालांकि जेसीपी द्वारा यह कह दिया गया है कि दीपावली के त्योहार की अपेक्षा इस समय दो सौ से अधिक दुकानों के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. वहीं अभी फिलहाल 20 से 21 जनवरी को ही पटाखे बेचने की चर्चा चल रही है.

ये भी पढ़ेंः स्कॉटलैंड से 65 साल की जूली बेंटले आगरा में 24 वर्षीय भानु प्रताप मिलने आईं, जानिए क्या है कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details