लखनऊ: राजधानी में कड़ी सुरक्षा के बीच दिवाली मनाई जा रही है. राजधानी के बाजार, मॉल, महत्वपूर्ण चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी हितेश अवस्थी ने पहले ही निर्देश जारी किए थे. वहीं सादी वर्दी में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. राजधानी के पांचों जोन में सर्विलांस टीम की तैनाती की गई है.
लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राजधानी के प्रमुख बाजार, मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सर्विलांस टीमों को भी लगाया गया है. यह टीमें प्रमुख दुकानें व गोमती घाट पर निगरानी करेंगी. उन्होंने बताया कि पांचों जोनवार अतिरिक्त सर्विलांस टीम का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व एसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं.
सादी वर्दी में तैनात किए गए जवान
शहर में बड़े पैमाने पर बाजारों व मॉल में सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया गया है, जिससे कि बाजार में ग्राहकों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि अगर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश की जाती है, तो उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा सकें.