लखनऊ : आईपीएल की तरह ही दिव्यांग क्रिकेटरों को प्लेटफार्म देने के मकसद से दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (डीसीसीबीआई) क्रिकेट लीग कराने को लेकर घोषणा किया था, जिसकी योजना काफी समय से बन रही थी. लेकिन कोरोना के कारण इस दिव्यांग प्रीमियर लीग पर संकट आ गया है. वैसे पहले के जारी कार्यक्रम के अनुसार ये लीग 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शारजाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होनी थी. लेकिन कई लोगों के वीजा पेंडिंग होने और खिलाड़ियों की कोरोना आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट न मिलने से, मैच शुरू होना मुश्किल हो गया है. इस बारे में आयोजक यह भी नहीं बता रहे हैं कि अब लीग का क्या स्टेटस है.
8 से 15 अप्रैल तक शारजाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होनी थी लीग
सूत्रों के अनुसार अब तक दुबई पहुंचे लगभग 60 क्रिकेटर्स की कोविड की जांच हो चुकी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभी भी कई लोगों की रिपोर्ट नहीं मिली है. अब गुरूवार को रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है. लेकिन इससे ये तय है कि अब दिव्यांग प्रीमियर लीग अपने निर्धारित समय से नहीं हो पाएगी.
कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग
इस बारे में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद ने फोन पर संपर्क करने पर बताया कि हमारे कुछ लोगों के वीजा पेंडिंग हैं और कुछ की कोरोना की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है. हमारे कई लोगों के टिकट भी वीजा पेंडिंग होने से खराब हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमे थोड़ा समय चाहिए.
यूएई जाने वाले कई लोगों की अभी वीजा रिपोर्ट भी पेंडिंग
बहरहाल, इस लीग के लिए 90 खिलाड़ियों तथा 15 अधिकारियों की टीम को शारजाह के लिए जाना था. वैसे आईपीएल-2020 के बाद दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया ने घोषणा की थी कि 8 से 15 अप्रैल तक दिव्यांग प्रीमियर लीग होगी जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के 90 खिलाड़ी 6 टीमों-चेन्नई सुपर स्टार, दिल्ली चेलैंजर, कोलकाता नाइट फाइटर्स, मुंबई आइडियल, गुजरात हिटर्स और राजस्थान रजवाड़ा से खेलने थे जिसमें राउंड रॉबिन लीग के आधार पर मैच होने थे.
आईपीएल-2020 के बाद हुई थी लीग की घोषणा
कोरोना काल में शारजाह में हो रही दिव्यांग प्रीमियर लीग पर फंसा पेंच
कोरोना काल में यूएई के शारजाह में करायी जा रही दिव्यांग प्रीमियर लीग (डीपीएल) पर भी संकट आ गया है. दरअसल, आईपीएल की तरह ही दिव्यांग क्रिकेटरों को प्लेटफार्म देने के मकसद से दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (डीसीसीबीआई) ने घोषणा की थी कि वो क्रिकेट लीग कराएगा. इसकी योजना काफी समय से बन रही थी.
खिलाड़ियों ने रवानगी से पहले ने 4 व 5 अप्रैल तक दो दिन के फिटनेस कैंप में भी हिस्सा लिया था. उस समय लीग की घोषणा करते हुए दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव व आयोजन सचिव हारून रशीद ने बोला कि 8 अप्रैल को एक मैच होगा जबकि 10 से 13 अप्रैल तक रोज तीन मैच और 14 अप्रैल को दो मैच होंगे जबकि 15 अप्रैल को फाइनल होगा.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में पंचायत चुनाव टालने की मांग हाईकोर्ट से खारिज
जानकारी के अनुसार इस लीग के लिए चेन्नई सुपर स्टार का कप्तान सचिन शिवा को, मुंबई आइडियल का कप्तान बृजेश द्विवेदी को, कोलकाता नाइट फाइटर्स का कप्तान सूवरो जॉर्डर को, गुजरात हिटर्स का कप्तान चिराग गांधी को, राजस्थान रजवाड़ा का कप्तान सैयद शाह अजीज को तथा दिल्ली चैलेंजर्स का कप्तान यादविंदर सिंह खेड़ा को बनाया था. उस समय आयोजकों ने ये भी कहा था कि सभी खिलाड़ी 50 लाख रुपए के इंश्योरेंस कवर के अंतर्गत होंगे.