लखनऊ : लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों से लेकर मंत्री, विधायक और सेलिब्रिटी तक चुनाव में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं एक दिव्यांग शख्स ऐसा भी है, जो लोगों से मतदान करने की अपील करता है और उन्हें नोटा की भी जानकारी देता है.
दिव्यांग पीयूष ने की लोगों से वोट करने की अपील, नोटा की भी दी जानकारी - lucknow news
राजधानी में ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत करते हुए दिव्यांग पीयूष ने लोगों से मतदान करने की अपील की. इस दौरान दिव्यांग पीयूष ने लोगों को नोटा के बारे में भी समझाया.
संवाददाता रामांशी की दिव्यांग पीयूष से खास बातचीत.
दिव्यांग की लोगों से वोट की अपील
- 31 वर्षीय दिव्यांग का नाम पीयूष है.
- पीयूष दो बार मतदान कर चुके हैं.
- दिव्यांग पीयूष हर बार लोगों से वोट देने की अपील करते हैं और उन्हें नोटा की भी जानकारी देते हैं.
- मतदान लोगों का अधिकार और उनकी जिम्मेदारी है.
- पांच साल में मतदान करके एक अच्छी सरकार बनाते हैं.
पीयूष अपने पिता की क्लीनिक में आने-वाले मरीजों से भी रूबरू होते हैं और उन्हें भी मतदान करने की अपील करते हैं. इन सबके अलावा नोटा के बारे में भी पीयूष लोगों को जानकारी देते हैं.