लखनऊ:हुसैनाबाद के घंटाघर पर चल रहे एनआरसी और सीएए के विरोध में महिलाओं के प्रदर्शन में एक दिव्यांग जोड़ा भी हफ्ते भर से लगातार उनका साथ दे रहा है. दिव्यांग जोड़े का कहना है कि पुलिस के रवैये के कारण वे भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. वह भूख हड़ताल तब तक जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जातीं.
लखनऊ: घंटाघर प्रदर्शन में भूख हड़ताल पर बैठा दिव्यांग जोड़ा - घंटाघर प्रदर्शन
लखनऊ के घंटाघर में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में दिव्यांग दंपति ने भूख हड़ताल की घोषणा की है. भूख हड़ताल पर बैठे दंपति का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल जारी रहेगा.
शनिवार की सुबह पुलिस के रवैये से परेशान होकर दिव्यांग जोड़े ने भूख हड़ताल की घोषणा की. दरअसल सीएए और एनआरसी का विरोध कर रही महिलाओं और उनके वॉलेंटियर्स में से कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसे लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं आक्रोश है. भूख हड़ताल पर बैठे दंपति का कहना है कि प्रशासन का यह रवैया हमें बेहद नागवार गुजरा है. अब प्रशासन के सामने अपनी मांग रखने के साथ-साथ हम भूख हड़ताल भी करेंगे, ताकि उन्हें इस प्रदर्शन की गंभीरता का अहसास हो.