लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को शुरू हुआ नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन दूसरे दिन शनिवार को भी बदस्तूर जारी है. दूसरे दिन इस धरने में कई अलग रंग भी देखने को मिले. लखनऊ के ही रहने वाले दिव्यांग वसीम अपनी पत्नी के साथ व्हीलचेयर पर धरने में शामिल हुए.
लखनऊ: CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी, दिव्यांग जोड़ा भी हुआ शामिल - एनआरसी
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुआ था, जो शनिवार को भी जारी है. दूसरे दिन जारी प्रदर्शन में दिव्यांग पति-पत्नी शामिल हुए और नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.
लखनऊ के वजीरबाग से आए पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हैं, लेकिन इस प्रदर्शन में शामिल होकर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वसीम ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए वह यहां आए हैं और धर्म के आधार पर नागरिकता दिए जाने के खिलाफ हैं. वसीम ने कहा कि वह इस धरने में शामिल रहेंगे और अपनी पत्नी के साथ यहां मौजूद महिलाओं को समर्थन देंगे.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार प्रदेश को विनाश के रास्ते पर ले जा रही है: अखिलेश यादव