लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज मिलने का दावा कर रही हो, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है. गोंडा का रहने वाला दिव्यांग इलाज करवाने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचा. यहां पर उसने सिविल अस्पताल के बाहर इलाज न मिलने पर हंगामा किया. दिव्यांग का आरोप है कि डॉक्टर ने पैसे लेकर इलाज नहीं किया.
डॉक्टर पर पैसे लेने का आरोप
दिव्यांग पीड़ित बृजेश कुमार का आरोप है कि वह गोंडा से लखनऊ के सिविल अस्पताल इलाज कराने पहुंचा. दिव्यांग का आरोप है सिविल अस्पताल में इलाज के लिए मौजूद डॉक्टर ने उससे 6 हजार से अधिक रुपये लिए, लेकिन उसका इलाज नहीं किया.