उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुबई में घरेलू हिंसा की शिकार हुई मेरठ की महिला, जान बचाने की लगायी गुहार - दिव्या गुप्ता का वायरल वीडियो

दुबई में रहने वाली मेरठ की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इसके साथ-साथ पीड़ित महिला अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रही है. महिला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
पीड़िता.

By

Published : Jul 30, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 3:49 PM IST

लखनऊ: दुबई में रह रही दिव्या गुप्ता ने अपने पति दीपेश गुप्ता पर दहेज के लिए मारपीट करने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. ट्विटर के जरिये भेजे संदेश में दिव्या ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2018 को हुई थी. 2 जनवरी 2020 को वह पति के पास दुबई पहुंची. जहां उसकी सास और ननद भी रहती है.

साभार ट्वीटर.

आरोप है कि दुबई में मौजूद उसके ससुराल वाले और पति उसके साथ लगातार मारपीट कर रहे हैं. शिकायत करने पर वहां की पुलिस ने समझौते की सलाह दे डाली.

सोशल मीडिया पर इंसाफ की गुहार.

दिव्या ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसकी 13 महीने की बेटी भी है. उसने आशंका जताई है कि ससुराल वाले उसे और उसकी बेटी की जान ले लेंगे. ट्विटर पर मदद की गुहार लगाते हुए दिव्या ने मारपीट के जख्म भी दिखाए हैं. उसका कहना है कि हिंसा में घायल होने के बाद हॉस्पिटल में इलाज कराने गई, मगर अब उसके पास पैसे नहीं हैं.

लोग कर रहे इंसाफ की मांग

अब इसका विडियो वायरल हो रहा है. उसकी गुहार को लोग विदेश मंत्रालय को टैग कर इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

पीड़िता दिव्या गुप्ता ने लगाई मदद की गुहार.
Last Updated : Jul 30, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details