लखनऊ :राजधानी के प्रतिष्ठित लामार्टनियर कॉलेज में वित्तीय अनियमितता को लेकर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी कराने की संस्तुति की है. मंडलायुक्त ने काॅलेज के लोकल कमेटी ऑफ गवर्नर्स के लिए एक इंडिपेंडेंस एजेंसी का चयन कर इस पूरे मामले की विस्तृत ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. मंडलायुक्त ने बीते दिनों कॉलेज में हुए विवाद के बाद एक पत्र कॉलेज के लोकल कमेटी ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष को लिखा है. इस पत्र में उन्होंने साफ कहा है कि कॉलेज में हुई आर्थिक गड़बड़ियों की जांच मौजूदा प्रिंसिपल के कार्यकाल पूरा होने से पहले कर लिया जाए.
कॉलेज के प्रिंसिपल के ऊपर कई तरह के वित्तीय अनियमितता के आरोप
मंडलायुक्त अपने पत्र में कहा है कि कॉलेज के प्रिंसिपल की ओर से बिना लोकल कमेटी ऑफ गवर्नर्स से जुड़े लोगों को बताए कई तरह के आर्थिक निर्णय लेने की बात कही है. जिसमें गड़बड़ी होने की पुष्टि हो रही है. उन्होंने लिखा है कि कॉलेज के मौजूदा प्रिंसिपल की ओर से लोकल कमेटी ऑफ गवर्नर्स व ट्रस्ट से जुड़े के लोगों के अनुमोदन लिए बिना ही वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में फीस बढ़ोतरी कर दी. इन तीनों वित्तीय वर्ष को मिलाकर प्रति छात्र 39070 की फीस बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा विद्यालय प्रिंसिपल की ओर से बिना किसी के मंजूरी के ही वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2022-23 (कोरोना के काल के वित्तीय वर्ष 2020-2021 को छोड़कर) स्कूल के खर्चों के लिए फंड का इस्तेमाल किया गया है.