लखनऊःजिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की चेतावनी के बाद भी कुछ कोटेदार उनके आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. यह कोटेदार राशन कार्ड में दर्ज यूनिट के हिसाब से जरूरतमंदों को राशन नहीं दे रहे हैं. लगातार शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने ऐसे कोटेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
लखनऊ : राशन की घटतौली करने पर दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त - ration dealers in lucknow
राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के बीच कोटेदार राशन की कालाबाजारी कर अनियमितता कर रहे हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी ने ऐसे कोटेदारों पर सख्त कार्रवाई की है. जिला आपूर्ति अधिकारी ने दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निर्धन और जरूरतमंदों को हर महीने 15 से 25 तारीख तक निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाता है. शहर के कुछ कोटेदार इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं और निर्धारित मात्रा से कम चावल दे रहे हैं. ऐसे कोटेदारों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए गोलमाल करने वाले कोटेदारों के खिलाफ जांच के आदेश दिए. जांच में यह शिकायत सत्य पाए जाने पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. इसके अलावा पांच कोटेदारों को नोटिस जारी करते हुए उनकी सिक्योरिटी जब्त करने के आदेश दिए हैं.
जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने अपनी टीम के साथ राजधानी के चौक इलाके में अभियान चलाया. इस अभियान के तहत चौक की पूनम सोनकर और हसनगंज स्थित राम सुरेश सिंह की कोटे की दुकान पर छापेमारी की गई. यहां कम राशन देने की शिकायतें मिल रही थीं. जिस पर दोनों दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. बताया कि पांच कोटेदारों के यहां भी अनियमितता मिली है. कार्रवाई करते हुए उनकी सिक्योरिटी जब्त कर ली गई है.