लखनऊः राजधानी में सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार में कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड-19 के बढ़ते हुए केस के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व एयरपोर्ट पर टारगेट सैंपलिंग साथी क्लीनिक, डायलिसिस सेंटर और हॉस्पिटल के स्टाफ की टारगेट टेस्टिंग के निर्देश दिए.
सतर्क रहने की दिया गया जोर
बैठक में बताया गया कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर में कोविड-19 के बढ़ते हुए केसों को ध्यान रखकर हमें सतर्क रहना है. उन्होंने कहा कि इन सभी राज्यों की सीधी कनेक्टिविटी लखनऊ से है, जिसके लिए आरआरटी टीमों के किए जा रहे ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य में और तेजी लाई जाए. साथ ही हर सीएससी पर शत प्रतिशत सर्विलांस टीम में सक्रिय करके डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से ILI और SARI वाले रोगियों को चिन्हित करके उनकी टेस्टिंग भी कराना सुनिश्चित की जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व एयरपोर्ट पर भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही आने वाले लोगों के सैंपलिंग कराई जाए.
नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस बल के द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाएगा. जो लोग अनुपालन नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि होटल्स और बड़े कॉलेजों के पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक के साथ ही बाहर से आए लोगों छात्रों की टेस्टिंग कराई जाए. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर, अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह, समस्त सीएचसी के नोडल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.