उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉक डाउन के दौरान लखनऊ में जिलाधिकारी ने किया कई इलाकों का दौरा - सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

लखनऊ में जिलाधिकारी ने कई संवेदनशील इलाकों का दौरा किया. लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही अलर्ट पर है जिला प्रशासन.

लखनऊ में जिलाधिकारी ने किया कई इलाकों का दौरा
लखनऊ में जिलाधिकारी ने किया कई इलाकों का दौरा

By

Published : Mar 28, 2020, 5:58 PM IST

लखनऊः लॉक डाउन के दौरान राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कई संवेदनशील इलाकों का दौरा किया. उन्होंने कैसरबाग, हसनगंज, रूमी दरवाजा, महानगर और गोल मार्केट समेत कई इलाकों का दौरा किया. जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से जिला प्रशासन अलर्ट है.

लखनऊ में जिलाधिकारी ने किया कई इलाकों का दौरा

जिला अधिकारी समय-समय पर लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना वायरस के चलते अपने घर पर रहें और जब तक जरूरी न हो बाहर ना निकले. इसके साथ-साथ वह यह भी अपील कर रहे हैं कि अगर कहीं भी निकले हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें वरना कार्रवाई की जाएगी.

जिला प्रशासन हर इलाके में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि जिला प्रशासन ने इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है जो शहर में दवा और खाद्य आपूर्ति के लिए उत्तरदायी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details