लखनऊ: संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सदर तहसील निरीक्षण करने पहुंचे. जन सुनवाई के दौरान डीएम ने शिकायतकर्ताओं से समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने रियलिटी चेक करते हुए 13 लोगों को वरासत दर्ज कर खतौनी भी दी. डीएम शिकायतकर्ताओं से रूबरू हुए. इसके बाद उन्होंने जन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. समस्या लेकर पहुंचे लोगों से बातचीत में उन्होंने तहसील में उनके साथ होने वाले बर्ताव के बारे में भी जानकारी ली.
संपूर्ण समाधान दिवस का डीएम ने किया रियलिटी चेक - lucknow dm
लखनऊ में सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का रियलिटी चेक करने पहुंचे जिलाधिकारी ने लोगों से फीड बैक लिया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए.
पढे़ं:आजम खां के खिलाफ कार्रवाई करने वाले IAS अधिकारी की प्रतिनियुक्ति बढ़ाई गई
शिकायतकर्ता को फोन करके लिया गया फीडबैक
सदर तहसील में निरीक्षण के लिए पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जनसमस्याओं से जुड़े हुए शिकायती पत्र पर अधिकारियों की गतिविधियों की जानकारियां लीं. रियलिटी चेक करते हुए उन्होंने शिकायत पत्र पर दर्ज हुए मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बाद लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारियां लीं. लोगों से फोन पर बातचीत करते हुए पूछा कि उनकी समस्याओं का समाधान किया गया है या अभी अधिकारी उनको दौड़ा रहे हैं. शिकायतकर्ता कमलावती से फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने फीडबैक भी लिया है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को वरासत के अभियान को और तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं.