लखनऊः सरकार की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की महत्वपूर्ण योजना चल रही है. इससे राजधानी लखनऊ को पूर्वांचल से जोड़ा जाए. इसके निर्माण कार्य का लखनऊ जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया. साथ ही साथ उन्होंने आसपास की जमीनों का भी निरीक्षण किया.
लखनऊ जिलाधिकारी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण
लखनऊ के जिलाधिकारी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं आसपास की जमीनों का भी निरीक्षण किया.
मीडिया से बात करते हुए राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आरंभ लखनऊ से ही शुरु होता है. इसके निरीक्षण के लिए पूरी टीम पहुंची. वहीं लोगों को सहूलियत देने के लिए भी अलग रास्ते बनाए गए हैं. जिससे यात्रियों को आसानी होगी. साथ ही साथ यह पूरा एक्सप्रेस-वे का एरिया राजधानी लखनऊ के 17 किलोमीटर के अंतर्गत आता है.
लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि दो क्रिटिकल प्वाइंट भी हैं, इसमें से पहला क्रॉसिंग है और दूसरा सुलतानपुर हाईवे है. जहां लोगों को सहूलियत भी मिलेगी. वहीं यह काम तेजी से चल रहा है, जिसके निरीक्षण के लिए पूरी टीम आई हुई है.