लखनऊ:राजधानी में बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गोमती नगर स्थित किसान बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मंडी सचिव समिति को क्रियाशील करने के निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसान पूरी क्षमता के साथ कार्य करते हैं तो एक हजार किसानों को आय का साधन मिलेगा.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण क्रियाशील नहीं था किसान बाजार
राजधानी में जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि किसान बाजार अभी तक क्रियाशील नहीं था. किसानों को मॉडर्न सेलिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से कई सालों पहले ही इसे बनाया गया था. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इसे पूरी क्षमता से क्रियाशील कराने के निर्देश दिया.
किसानों को दिया जाए उचित प्लेटफार्म
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को मंडियों में थोक बिक्री के लिए जाना पड़ता है. इसके अतिरिक्त किसान ग्रामीण इलाकों से काफी मात्रा में कृषि उत्पादों से बनी सामग्री शहरों में लेकर आते हैं. लेकिन इसका फायदा किसानों को नहीं मिलता. ऐसे में किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए किसान बाजार एक उचित प्लेटफार्म है. यहां उनके सामान के उचित दाम मिल सकेंगे.
एक हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि यदि किसान बाजार पूरी क्षमता के साथ काम करता है, तो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब एक हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके लिए डीएम ने सचिव मंडी परिषद को किसान बाजार का मैप और एक्टिवेशन प्लान दो दिन के अंदर देने का निर्देश दिया है.
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, सचिव मंडी परिषद संजय सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को उत्पादों का उचित मूल्य दिलाना जरूरी है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को न्यूनतम दर पर कृषि उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए किसान बाजार का क्रियाशील होना भी बहुत जरूरी है.