लखनऊ: राजधानी में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस्माईलगंज कामता चौराहे के पास रह रहे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया. इन मजदूरों के बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट भी वितरित किए गए. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों से बातचीत के बाद उनकी कठिनाइयों को दूर करने के लिए मेडिकल कैंप भी लगाए गए.
लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी ने 213 परिवारों को राशन बांटे
राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी ने 213 परिवारों के बीच राशन वितरण का कार्य किया. जिलाधिकारी ने मजदूरों के बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट भी वितरित किया.
213 परिवारों में वितरण किया गया राशन
जनपद में प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए कामता और चिरैया बाग स्थित कुल 213 परिवारों को 15 दिन का राशन उपलब्ध कराया गया है. जिलाधिकारी ने खुद अपने हाथों से इन परिवारों की मदद की. सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले इस्माईलगंज, कामता चौराहे के आस-पास रह रहे छत्तीसगढ़ के मजदूरों और स्थानीय मजदूरों के 150 परिवारों को राशन दिया गया. वहीं सरोजिनी नगर तहसील के अंतर्गत चिरैया क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के निवासी किसानों को भी राशन दिया गया. शासन की स्पष्ट नीति है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार काम किया जा रहा है. किसी भी प्रदेश के श्रमिक हों, सभी की सहायता की जा रही है.