उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी एलर्ट, एयरपोर्ट का किया दौरा - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन एलर्ट मोड में आ गया है. गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एयरपोर्ट तथा लोक बंधु हॉस्पिटल के निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने किया एयरपोर्ट का किया दौरा.
कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने किया एयरपोर्ट का किया दौरा.

By

Published : Mar 5, 2020, 5:10 PM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस के चलतेराजधानी में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है. इसके साथ ही एयरपोर्ट से माइग्रेशन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सभी होटल्स आदि से भी डेली रिपोर्ट ली जाएगी. वहीं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट तथा लोक बंधु हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए.

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क

कोरोना वायरस को लेकर पूरा शहर दशहत में आ गया है. राजधानी के एयरपोर्ट पर विदेश के आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है. एयरपोर्ट से माइग्रेशन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सभी होटल्स आदि से भी डेली रिपोर्ट ली जाएगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एयरपोर्ट तथा लोक बंधु हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए.

कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने किया एयरपोर्ट का किया दौरा.

जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट स्थित माइग्रेशन सेंटर से लगातार संपर्क रखा जाए. विदेश से आने वाले यात्रियों की पूरी सूचना अपडेट करते हुए उनकी स्कैनिंग और मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने कहा कि देश के बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. यदि कोई व्यक्ति जिसमें करोना वायरस के सिम्टम्स मिले तो उसे तत्काल आइसोलेशन में लेकर जांच कराई जाए.

उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीमें पर्याप्त क्षमता के साथ लगाई गई है. लोगों से अपील की जा रही है कि निजी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का अनुपालन करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

इसे भी पढ़ें:-स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मुहैया कराई जा रही प्रिवेंशन किट

ABOUT THE AUTHOR

...view details