लखनऊ : विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच उत्तरप्रदेश में विधान परिषद (MLC) चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई है. नयी तारीखों के अनुसार, अब 15 मार्च से नामांकन शुरू होगा. वहींं 9 अप्रैल को मतदान होगा और 12 अप्रैल को परिणाम आएंगे. चूंकि सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव में व्यस्त थे, ऐसे में MLC चुनाव ने अलग तनाव बढ़ाया था लेकिन, विधान परिषद सदस्य की स्थानीय निकाय सीटों के लिए जिन्होंने नामांकन कर दिया उनको घबराने की जरूरत नहीं. उनका नामांकन मान्य रहेगा. एमएलसी चुनाव टल गए हैं ऐसे में कई प्रत्याशियों की ओर से इस पर सवाल उठाया गया था. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों को जानकारियां दीं.
36 से अधिक उम्मीदवार नामांकन पत्र लेकर गए हैं. उनके भी नामांकन पत्र आगे मान्य रहेंगे. उसी पर नामांकन कर सकते हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्पष्ट किया कि जिन्होंने चार या पांच फरवरी को नामांकन कर दिया वो परेशान न हों. उनके पर्चे का उन सभी नाम निर्देशन पत्रों के साथ विचार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंःMLC ELECTION : सपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अखिलेश बोले- दोनों को जिताएंगे
यह रहेगा नया कार्यक्रम
अब नामांकन पत्र 15 से 19 मार्च के बीच भरे जाएंगे. आखिरी तारीख 19 मार्च होगी. नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी यानी समीक्षा 31 मार्च को की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 मार्च होगी. नौ अप्रैल को मतदान होगा. इसके बाद 12 अप्रैल को मतगणना की जाएगी.
लखनऊ में यह ले जा चुके हैं नामांकन पत्र
लखनऊ में चार और पांच फरवरी को नामांकन पत्रों का वितरण किया गया था. अभी तक किसी ने नामांकन नहीं किया है.
1) रमेश चन्द्र रही, निगोहा लखनऊ, निर्दलीय
2) विष्णु प्रताप सिंह चौहान, अर्जुन गंज लखनऊ, भाजपा
3) सुनील कुमार सिंह, हिलौली उन्नाव, सपा
4) लक्ष्मी यादव, आलमबाग लखनऊ, निर्दलीय
5) जितेंद्र कुमार जयसवाल, नगराम लखनऊ, निर्दलीय
6) सूर्य कुमार, गोमतीनगर लखनऊ, भाजपा
7) केशरी राव धारा सिंह, काकोरी लखनऊ, निर्दलीय
8) संगीता यादव, काकोरी लखनऊ, निर्दलीय
9) शिवम सिंह, हरदोई, निर्दलीय
10) सोहेल अहमद सिद्दीकी, चौक लखनऊ, निर्दलीय
11) ममता सिंह, आलमबाग लखनऊ, भाजपा
12) राकेश सिंह चंदेल, सिविल लाइंस उन्नाव, निर्दलीय
13) प्राची माहेश्वरी, महानगर विस्तार लखनऊ, निर्दलीय
14) शिल्पी माहेश्वरी, महानगर विस्तार लखनऊ, निर्दलीय
15) अरविंद कुमार त्रिपाठी, कानपुर रोड लखनऊ, भाजपा
16) नवनीत शुक्ला, निशातगंज लखनऊ, प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप