उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में धांधली, गोण्डा के BSA निलंबित - लखनऊ समाचार

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा इंद्रजीत प्रजापति को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में धांधली के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा इंद्रजीत प्रजापति
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा इंद्रजीत प्रजापति

By

Published : Feb 26, 2021, 4:52 AM IST

लखनऊ: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा इंद्रजीत प्रजापति को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में धांधली के आरोपों के चलते उनपर यह कार्रवाई की गई है. उनके ऊपर आरोप है कि गोण्डा जिले में हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में बीएसए कार्यालय के स्तर पर अनियमितता बरती गई.

दरअसल, बीएसए इंद्रजीत प्रजापति पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर लगातार गंभीर आरोप लग रहे थे. अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में लग रहे आरोपों के चलते शासन के स्तर पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी में जिला अधिकारी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा और सहायक शिक्षा निदेशक को शामिल किया गया.

जांच में हुआ था यह खुलासा
इस समिति की ओर से बीती 6 फरवरी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. इस जांच में पाया गया कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्तर पर गड़बड़ियां हुई है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में शिक्षकों की रिलीविंग के दौरान जमकर खेल किया गया. खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त स्थानांतरण से संबंधित पत्रावलियों को बीएसए कार्यालय में कहीं अंकित ही नहीं किया गया. अवमुक्त करने की अंतिम तिथि के दिन 1084 में सिर्फ 400 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया. जांच रिपोर्ट में इसे बीएसए के स्तर पर घोर लापरवाही मानी गई. यह पहला मामला नहीं है जब बीएसए इंद्रजीत प्रजापति पर सवाल खड़े किए गए हैं. इससे पहले जिले में स्वेटर वितरण को लेकर भी अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं.

आगे की जांच के लिए बनाई गई कमेटी
अभी फिलहाल शासन की ओर से बीएसए को निलंबित करने के आदेश दे दिए गए हैं. इस पूरे प्रकरण की जांच मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ को सौंपी गई है. निलंबन अवधि के दौरान इंद्रजीत प्रजापति को शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details