लखनऊ: कोरोना संक्रमण से मरने वालों के परिजनों को अब अंतिम संस्कार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. लखनऊ के जिला प्रशासन ने इसके लिए इंतजाम किया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने ऐसे शवों के अंतिम संस्कार के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी संक्रमित की मौत होने पर उनके परिजन अंतिम संस्कार के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन के मोबाइल नंबर 9415005002 पर संपर्क कर सकते हैं.
लखनऊ: जिला प्रशासन कराएगा कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन का मोबाइल नंबर जारी किया है.
अस्पताल में तैनात किए गए लेखपाल
डीएम अभिषेक प्रकाश ने एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों में 1-1 लेखपाल तैनात किए हैं. उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी कोविड अस्पताल से जुड़ी हर जानकारी लेखपाल से ले सकेंगे. किसी संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार में कोई लापरवाही बरती जाती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
होम आईसोलेशन के मरीजों पर रहेगी नजर
इसके अलावा जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि होम आइसोलेशन में रखे गए कोविड संक्रमित का ब्यौरा हर दिन तैयार किया जा रहा है. डीएम ने इसकी निगरानी के लिए भी एडीएम प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ऐसे मरीजों को तुरंत अस्पताल में शिफ्ट करवाया जाएगा. बता दें कि राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 247 नए मामले सामने आए. वहीं कोविड अस्पतालों में पहले से भर्ती 3 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिला प्रशासन हर हालात पर नजर बनाए हुए है.