उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जिला प्रशासन का फरमान, महिलाओं के छोटे कपड़े पहनकर इमामबाड़ा आने पर रोक - women reaction on decision taken on lucknow's Imambada

राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल इमामबड़े को लेकर जिला प्रशासन ने एक फरमान जारी किया है. इस फरमान में महिलाओं को छोटे कपड़े पहनकर इमामबड़े में आने की रोक लगाई गई है. इस दौरान महिलाओं की क्या प्रतिक्रिया है, आइये जानते हैं.

प्रतिक्रिया देती हुई महिला.

By

Published : Jul 1, 2019, 9:23 PM IST

लखनऊ: राजधानी के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल इमामबाड़े को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. इस आदेश के अंतर्गत महिलाओं को छोटे कपड़े पहनकर न आने को कहा गया है. देश के विभिन्न कोने से आई महिलाओं ने इस आदेश पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया जताई. जहां कुछ लोगों ने इसे धर्म से जोड़ते हुये सही बताया तो वहीं बाहर से आई कुछ महिलाओं ने इसे गलत ठहराया.

इमामबड़े को लेकर जिला प्रशासन का जारी फरमान

अधिकारों को लेकर बोलीं पर्यटक शिवाली-
जम्मू कश्मीर से लखनऊ घूमने आयी शिवाली को छोटे कपड़े पहने होने की वजह से गेट पर ही रोक दिया गया. जिसके बाद उन्हें नए कपड़े खरीदने पड़े और उसको पहनने के बाद वह इमामबाड़ा घूमने वापस आयीं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और परिवार के साथ वह सिर्फ घूमने के लिए आयी थीं. शिवाली ने कहा कि बाहर से घूमने आये पर्यटकों को अभी इस आदेश के बारे में नहीं पता है इसलिए इसको एकदम से लागू नहीं करना चाहिए. वहीं कुछ अन्य महिलाओं ने समुदाय विशेष की आस्था का हवाला देते हुए इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि किसी की भी धर्मिक भावना आहत नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details