लखनऊ:श्री राम की नगरी अयोध्या में 11 से 14 नवंबर तक चलने वाली दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. इस बार 13 नवंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. दीपोत्सव की सुरक्षा को लेकर डीआईजी दीपक कुमार ने राम की पैड़ी, राम कथा पार्क और भजन संध्या स्थल का निरीक्षण किया. डीआईजी दीपक कुमार ने रास्ते में पैदल चल कर लोगों से संवाद भी किया.
दीपोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी, अयोध्या की सीमाएं होंगी सील - दीपोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी
श्री राम की नगरी अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर को दीपोत्सव वाले दिन अयोध्या की सीमाएं सील होंगी. इसके साथ ही इस बार कार्यक्रम में 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है.
दीपोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी.
अयोध्या की सीमाएं होंगी सील
डीआईजी दीपक कुमार का कहना है कि दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. 13 नवंबर को दीपोत्सव वाले दिन अयोध्या की सीमाएं सील होंगी. इसकी वजह से अयोध्या जिले के बाहर के आने वाले लोग अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने पहले ही एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक इस दीपोत्सव में कोविड-19 की एडवाइजरी का ध्यान रखते हुए जिले के बाहर का कोई भी व्यक्ति अयोध्या में प्रवेश नहीं करें.