लखनऊ: मलिहाबाद में लॉकडाउन के दौरान हर जरूरतमंद को खाना पहुंचाने के लिए समाजसेवी भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बुधवार को मलिहाबाद के कई जगहों पर खाने के पैकेट और बच्चों को नमकीन और बिस्किट बांटे गए. उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने कम्युनिटी किचन में बने खाने को आश्रयहीन, दैनिक मजदूरों सहित जरूरतमंद ग्रामीणों को वितरित किया.
तहसीलदार निखिल शुक्ल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, आरआई, लेखपाल विजय कुमार और समाजसेवी अभिषेक द्विवेदी, दीपक द्विवेदी के साथ मिलकर नगर, कस्बा मलिहाबाद में कई जगहों पर लंच पैकेट, बिस्किट, नमकीन सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित की. लॉकडाउन में दैनिक मजदूर, मनरेगा मजदूर, निराश्रित लोग, वृद्ध, बच्चों सहित तमाम जरूरतमंदों को घर बैठे खाना मिल रहा है.