उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मलिहाबाद में प्रशासन ने किया लंच पैकेट और खाद्य सामग्री का वितरण - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में लॉकडाउन के दौरान समाजसेवी और जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांटे. उपजिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन में बने खाने को दैनिक मजदूरों सहित जरूरतमंद ग्रामीणों को वितरित किया.

जिला प्रशासन ने किया लंच पैकेट और खाद्य सामग्री का वितरण.
जिला प्रशासन ने किया लंच पैकेट और खाद्य सामग्री का वितरण.

By

Published : Apr 16, 2020, 7:07 AM IST

लखनऊ: मलिहाबाद में लॉकडाउन के दौरान हर जरूरतमंद को खाना पहुंचाने के लिए समाजसेवी भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बुधवार को मलिहाबाद के कई जगहों पर खाने के पैकेट और बच्चों को नमकीन और बिस्किट बांटे गए. उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने कम्युनिटी किचन में बने खाने को आश्रयहीन, दैनिक मजदूरों सहित जरूरतमंद ग्रामीणों को वितरित किया.

जिला प्रशासन ने किया लंच पैकेट और खाद्य सामग्री का वितरण.

तहसीलदार निखिल शुक्ल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, आरआई, लेखपाल विजय कुमार और समाजसेवी अभिषेक द्विवेदी, दीपक द्विवेदी के साथ मिलकर नगर, कस्बा मलिहाबाद में कई जगहों पर लंच पैकेट, बिस्किट, नमकीन सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित की. लॉकडाउन में दैनिक मजदूर, मनरेगा मजदूर, निराश्रित लोग, वृद्ध, बच्चों सहित तमाम जरूरतमंदों को घर बैठे खाना मिल रहा है.

जिला प्रशासन ने किया लंच पैकेट और खाद्य सामग्री का वितरण.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में कोरोना से पहली मौत, जानिए किस गाइडलाइन के तहत होगा अंतिम संस्कार

तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को टोल फ्री नंबर जारी करते हुए बताया गया कि क्षेत्र का कोई भी असहाय व्यक्ति भूखा न सोए. तहसील प्रशासन हर समय ग्रामीणों की सेवा में तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details