उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 वेव टू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

लखनऊ के स्मार्ट सिटी सभागार में संयुक्त रूप से कोविड-19 की दूसरी लहर पर रोक लगाने के लिए एक अहम बैठक हुई. जिसमें अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज, ग्राम्य विकास मनोज कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, डीएम अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर श्री डी के ठाकुर शामिल हुये.

कोविड-19 वेव टू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
कोविड-19 वेव टू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

By

Published : Dec 29, 2020, 8:54 AM IST

लखनऊः राजधानी में अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज, ग्राम्य विकास मनोज कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, डीएम अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर श्री डी के ठाकुर ने बैठक की. कोविड-19 की दूसरी लहर पर रोक लगाने के लिए स्मार्ट सिटी सभागार में संयुक्त रूप से ये बैठक की गयी. जिसमें कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, सर्विलांस समेत कोविड- 19 प्रोटोकॉल के पालन को लेकर गहनता के साथ चर्चा की गई. इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी आर.आर.टी. और सर्विलांस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. सभी CHC को भी निर्देश दिये गये हैं.

त्योहार में बरतनी होगी सतर्कता

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि नया साल और दूसरे त्योहारों को देखते हुए और भी सजग रहने की जरूरत है. देखा जा रहा है कि आप लोग कोविड-19 महामारी को लेकर ज़्यादा संवेदनशील नही रहे हैं, और न ही मास्क लगा रहे है. जो चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि अगले 15 दिन कोविड-19 संक्रमण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. जिसके लिए बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इंफोर्समेंट कार्रवाई को बढ़ाया जाये. डीएम के मुताबिक इंफोर्समेंट के लिए नगर निगम, ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं. जिनका काम अपने-अपने इलाकों में गस्त लगाकर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाना और ऐसा न करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जायेगी. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने निर्देश दिया है कि दुकानों, मार्केट, मॉल, रेस्टोरेंट और फूड प्वांइंट पर बिना मास्क लगाये और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के भीड़ इकट्ठा होने पर दुकान का चालान किया जाये.

डीएम ने कहा है कि मार्केट और दुकान की चेकिंग के साथ ही ऑफिस की भी रैंडम चेकिंग की जाये. जिस ऑफिस में कर्मचारी बिना मास्क के मिले, तो उस ऑफिस पर फौरन एपेडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details