लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजधानी लखनऊ दौरे पर रहेंगे. दोपहर बाद करीब ढाई बजे पीएम मोदी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है.
जिलाधिकारी ने लिया जायजा पीएम मोदी के आगमन से पहले जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर लामार्ट ग्राउंड और लोकभवन का भी दौरा किया. पीएम मोदी ढाई बजे लखनऊ आएंगे. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
वहीं शहर में उपद्रव के बाद कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर तैनात प्रशानिक अफसरों के लिए आज बड़ी चुनौती है.जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती और प्रोटोकॉल विश्व भूषण मिश्र को इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सभी अधिकारियों को ड्यूटी पॉइंट पर पहले पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
प्रशासन रहेगा चौकन्ना
पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. इसके लिए पांच अपर जिलाधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा चार एडीएम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा आठ एसडीएम भी तैनात रहेंगे.