उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के लखनऊ आगमन पर जिला प्रशासन अलर्ट - pm modi latest news

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर जिला प्रशासन सारी तैयारियों को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है. पूरे कार्यक्रम पर प्रशासन की कड़ी नजर है.

etv bharat.
पीएम मोदी के लखनऊ आगमन पर जिला प्रशासन अलर्ट .

By

Published : Dec 25, 2019, 12:23 PM IST

लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजधानी लखनऊ दौरे पर रहेंगे. दोपहर बाद करीब ढाई बजे पीएम मोदी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.
जिलाधिकारी ने लिया जायजा
पीएम मोदी के आगमन से पहले जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर लामार्ट ग्राउंड और लोकभवन का भी दौरा किया. पीएम मोदी ढाई बजे लखनऊ आएंगे. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
वहीं शहर में उपद्रव के बाद कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर तैनात प्रशानिक अफसरों के लिए आज बड़ी चुनौती है.जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती और प्रोटोकॉल विश्व भूषण मिश्र को इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सभी अधिकारियों को ड्यूटी पॉइंट पर पहले पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

प्रशासन रहेगा चौकन्ना
पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. इसके लिए पांच अपर जिलाधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा चार एडीएम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा आठ एसडीएम भी तैनात रहेंगे.




ABOUT THE AUTHOR

...view details