उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सरकार हुई फेल, बच्चे अभी भी कर रहे हैं स्वेटर का इंतजार - लखनऊ सरकारी स्कूल

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सरकारी स्कूलों में बांटे जाने वाले स्वेटर की प्रक्रिया अभी तक लटकी हुई है. जिस कंपनी को स्वेटर का टेंडर दिया गया था उस कंपनी ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. उस कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. साथ ही टेंडर की प्रक्रिया दोबारा से शुरू की गई है.

ETV Bharat
बच्चे अभी भी स्वेटर का इंतजार कर रहे हैं.

By

Published : Nov 26, 2019, 4:35 PM IST

लखनऊ: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी सरकारी स्कूलों में स्वेटर बांटने की प्रक्रिया नहीं शुरु हो पाई है. 31 अक्टूबर तक स्वेटर स्कूलों में बांटे जाने थे. मगर लापरवाही की वजह से अब तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिल पाया है.

बच्चे अभी भी स्वेटर का इंतजार कर रहे हैं.
सरकारी स्कूलों में अभी तक नहीं बांटे गए स्वेटर
  • मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में स्वेटर बांटने की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है.
  • सरकारी स्कूलों में देखा कि छोटे-छोटे बच्चे ठंड से बचने के लिए क्लास के बाहर बैठकर धूप में पढ़ रहे हैं.
  • बच्चों ने बताया कि सुबह स्कूल आने के समय उन्हें ठंड लगती है.
  • बच्चे ठंड से बचने के बच्चे घरेलू स्वेटर पहनकर स्कूल आ रहे हैं.
  • जिस कंपनी को स्वेटर का टेंडर दिया गया था उस कंपनी ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.
  • टेंडर की प्रक्रिया दोबारा से शुरू की गई है.

इसे भी पढ़ें-संविधान दिवस विशेष: जानिए क्यों आंबेडकर को पाकिस्तान की संविधान सभा से देना पड़ा था इस्तीफा?

पहली कंपनी जिसे टेंडर दिया गया था, उसने समय पर स्वेटर उपलब्ध नहीं कराया, जिसके बाद उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. साथ ही दूसरी कंपनी को टेंडर दिया गया है. बहुत ही जल्द बच्चों को स्वेटर वितरित कर दिए जाएगे.
-धर्मेंद्र प्रसाद , खंड शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details