लखनऊ: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी सरकारी स्कूलों में स्वेटर बांटने की प्रक्रिया नहीं शुरु हो पाई है. 31 अक्टूबर तक स्वेटर स्कूलों में बांटे जाने थे. मगर लापरवाही की वजह से अब तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिल पाया है.
- मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में स्वेटर बांटने की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है.
- सरकारी स्कूलों में देखा कि छोटे-छोटे बच्चे ठंड से बचने के लिए क्लास के बाहर बैठकर धूप में पढ़ रहे हैं.
- बच्चों ने बताया कि सुबह स्कूल आने के समय उन्हें ठंड लगती है.
- बच्चे ठंड से बचने के बच्चे घरेलू स्वेटर पहनकर स्कूल आ रहे हैं.
- जिस कंपनी को स्वेटर का टेंडर दिया गया था उस कंपनी ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.
- टेंडर की प्रक्रिया दोबारा से शुरू की गई है.