लखनऊःभले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तमाम दावे कर रहे हैं. वहीं जब पुलिस कार्रवाई करने के लिए तैयार होती है तो योगी सरकार के मंत्री ही पुलिस कर्मचारियों को धमकाते हैं. मामला राजधानी लखनऊ कैंट का है. यहां तैनात सीओ बीनू सिंह को मंत्री स्वाति सिंह अंसल केस की पैरवी करते हुए धमकाती नजर आ रही हैं. इसका एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वाट्सऐप पर वायरल हो गया है ऑडियो
आरोपियों की मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह पुलिस अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाकर बैठक करती हैं. सवाल यह उठता है कि आखिर इस बैठक में होता क्या है और पुलिस अधिकारियों को क्या समझाया जाता है. एक ऑडियो वाट्सऐप पर वायरल हो रहा है. इसमें मंत्री स्वाति सिंह सीओ कैंट बीनू सिंह से बात करते हुए अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज की गई FIR को गलत बता रही हैं और कह रही है कि अंसल पर कोई FIR न लिखी जाए. इसका ऊपर से निर्देश है. स्वाति सिंह को जानकारी देते हुए बीनू सिंह ने कहा कि FIR जांच करने के बाद ही लिखी गई है.
बैठक करने की कही है बात
हद तो तब हो गई जब मंत्री ने रौब दिखाते हुए पुलिस अधिकारी से कहा कि आपको मालूम नहीं है कि यह मामला हाईप्रोफाइल है. मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में भी है आपने FIR कैसे लिखी. जवाब में बीनू सिंह ने कहा कि जांच करके FIR लिखी गई तो रौबदार लहजे में मंत्री ने कहा कि आपको आए 4 दिन हुए हैं. 4 दिन में कौन सी जांच कर ली. बीनू सिंह ने मंत्री जी का मान रखते हुए कहा कि मेरे आने से पहले ही शिकायत की गई थी. जांच करने के बाद FIR लिखी है मैडम.