लखनऊ:शहर के आशियाना थाना क्षेत्र के न्यू गोड़ौरा गांव में बकरी बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी. इससे दूसरे पक्ष के 2 लोगों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. इस विवाद ने चाचा ने अपने भाई और भतीजे को बुरी तरह पीटा है.
लखनऊ: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दो लोग घायल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दो लोगों के सिर में गंभीर चोट आई है. फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से पांच लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है.
दरअसल, आशियाना थाना क्षेत्र के न्यू गोड़ौरा में रहने वाले पीड़ित जयराम रावत ने बताया कि उसके भाई गुलाटी रावत ने उसके घर के सामने उसकी बकरियों के पास अपना बकरा जबरन बांध दिया. रात को जब बकरियां चिल्लाने लगीं, तो हमने गुलाटी से अपना बकरा अपने घर पर बांधने को कहा. इसपर गुलाटी ने मां-बहन की गालियां देनी शुरू कर दी. जयराम ने बताया कि सोमवार सुबह को गुलाटी ने उसके बेटों को फिर से गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी. जब हमने मना किया तो गुलाटी और गुलाटी के बेटे मनीष रावत, सनी रावत, अनूप रावत औक कुणाल रावत ने मुझे और मेरे बेटे श्यामू को बुरी तरह पीटा. इससे जयराम और श्यामू के सिर में गंभीर चोट आ गई.
इसके बाद जयराम व श्यामू लहूलुहान हालत में थाना आशियाना पहुंचे. यहां उन्होंने पांच नामजद लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी. आशियाना थाने की पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए भेज दिया. श्यामू के सिर में 7 और जयराम के सिर में 5 टांके लगे हैं. आशियाना थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पांचों नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.