लखनऊ:राजधानी के लोहिया संस्थान में डॉक्टरों की आपसी कलह लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल इसकी वजह बीते दिनों मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान चार उपस्थित डॉक्टरों को अनुपस्थित दिखाया जाना है, जिसकी वजह से मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले में से तीन डॉक्टरों ने निदेशक को उपस्थिति पंजिका, वीडियो फुटेज सौंपे हैं.
लोहिया संस्थान में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के बीच तकरार की नौबत आ गई है. जूनियर और सीनियर डॉक्टरों के बीच चल रहा विवाद इस कदर पहुंच गया है कि मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव के निरीक्षण के वक्त उपस्थिति होने के बाद भी उनकी रिपोर्ट अनुपस्थिति में दर्ज करा दी गई. अनुपस्थिति दिखाए गए चारों डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने उपस्थिति पंजिका सहित वीडियो फुटेज निदेशक को सौंप दिए.
दरअसल बीते दिनों राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान में 27 मई को मुख्यमंत्री और 28 को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा और औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान कई डॉक्टरों को अनुपस्थिति बता दिया गया. ऐसे में शासन की ओर से दो एसोसिएट प्रोफेसर और दो असिस्टेंट प्रोफेसर को नोटिस जारी कर दी गई. यह नोटिस संस्थान पहुंची तो यहां हलचल मच गई. इस मामले को लेकर के इस विभाग के अलावा दूसरे संकाय सदस्य भी लामबंद हो गए.