लखनऊ: जिले में बुधवार की देर रात किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर के स्क्रीनिंग एरिया में गार्ड और केजीएमयू के कर्मचारी के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों के लिए वृद्धावस्था मानसिक विभाग में स्क्रीनिंग एरिया बनाया गया है. मरीज सबसे पहले यहां आते हैं, जहां कोविड-19 के लिए उनकी जांच की जाती है. इस एरिया में देर रात सफाई कर्मचारी और गार्ड के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी के घर से कोई खाना देने आया था और गार्ड ने अंदर जाने से मना कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि सफाई कर्मचारी और गार्ड के बीच में कहासुनी हो गई.
लखनऊ: ट्रामा सेंटर में गार्ड और केजीएमयू स्टाफ के बीच नोकझोंक - lucknow news
राजधानी लखनऊ में केजीएमयू के स्क्रीनिंग एरिया में गार्ड और सफाई कर्मचारी के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. पुलिस ने मामले को शांत कराया.
पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया
मामले के बीच-बचाव के लिए पुलिस को दखलअंदाजी करनी पड़ी. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सीएमएस डॉ एसएन शंखवार के मुताबिक, सफाई कर्मचारी और गार्ड के बीच में कुछ गलतफहमी हो गई थी, जिसकी वजह से कहासुनी हुई.