उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ट्रामा सेंटर में गार्ड और केजीएमयू स्टाफ के बीच नोकझोंक

राजधानी लखनऊ में केजीएमयू के स्क्रीनिंग एरिया में गार्ड और सफाई कर्मचारी के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. पुलिस ने मामले को शांत कराया.

dispute between guard and kgmu staff
पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया

By

Published : Jun 4, 2020, 6:56 AM IST

लखनऊ: जिले में बुधवार की देर रात किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर के स्क्रीनिंग एरिया में गार्ड और केजीएमयू के कर्मचारी के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों के लिए वृद्धावस्था मानसिक विभाग में स्क्रीनिंग एरिया बनाया गया है. मरीज सबसे पहले यहां आते हैं, जहां कोविड-19 के लिए उनकी जांच की जाती है. इस एरिया में देर रात सफाई कर्मचारी और गार्ड के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी के घर से कोई खाना देने आया था और गार्ड ने अंदर जाने से मना कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि सफाई कर्मचारी और गार्ड के बीच में कहासुनी हो गई.

मामले के बीच-बचाव के लिए पुलिस को दखलअंदाजी करनी पड़ी. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सीएमएस डॉ एसएन शंखवार के मुताबिक, सफाई कर्मचारी और गार्ड के बीच में कुछ गलतफहमी हो गई थी, जिसकी वजह से कहासुनी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details