लखनऊ: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में स्थित भूतनाथ के पास गुरुकुल बूथ के बाहर बने भाजपा बूथ पर कार्यकर्ताओं की आपस में बहस होने लगी. इस गरमा-गर्मी से आस-पास बने बूथों पर अफरा-तफरी मच गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था.
एमएलसी चुनाव: भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई झड़प - mlc election
यूपी की राजधानी लखनऊ में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. इसी बीच गुरुकुल बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं की आपस में बहस हो गई. इस दौरान अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया.
बता दें कि गुरुकुल वोटिंग बूथ पर पुलिस तैनात है. वहीं बूथ से 200 मीटर की दूरी पर लोगों ने बूथ कैम्प बना रखे हैं. इसी बीच में भाजपा कार्यकर्ताओं का भी बूथ है. दोपहर में कार्यकर्ताओं की आपस में हुई बहस में गरमा-गर्मी शुरू हो गई. सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई पुलिस जब तक वहां पहुंची तब तक मामला शांत हो गया. वहीं बूथ पर बैठे लोगों का कहना है कि आपस में दो लोगों का विवाद हो गया था, जिसमें अपशब्द का इस्तेमाल तेज आवाजों में किया जा रहा था.
इस घटना को लेकर गाजीपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें कोई सूचना ही नहीं मिली. जबकि गुरुकुल कॉलेज के अंदर लगे पुलिसकर्मियों को इस घटना की जानकारी है. वहीं इसी दौरान एक शिक्षक ने नाम न डालने की शर्त पर बताया कि वोटिंग लिस्ट को लेकर आपस में बहस हुई थी और काफी अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था. फिलहाल स्थानीय पुलिस इस घटना से साफ इंकार करती नजर आ रही है.