लखनऊ:राजधानी विकास नगर इलाके में सेंट फीडलिस स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा का घर लौटते समय अपने ही स्कूल के छात्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों के बीच हाथा पाई भी हो गई. उधर जब तक पुलिस को मामले की खबर लगी तब तक हंगामा शांत हो चुका था सूचना दी गई, तब तक पूरा मामला शांत हो चुका था.
छात्रा के साथ अभद्रता व मारपीट का मुकदमा दर्ज - विकास नगर थाना लखनऊ
राजधानी लखनऊ के सेंट फीडलिस स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा का घर लौटते समय अपने ही स्कूल के छात्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि, छात्र-छात्रा के पिता राजधानी के नामी अधिवक्ता हैं. दोनों पक्षों की ओर इस मामले में राजधानी के विकास नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें दोनों पक्ष अधिवक्ता बताए जा रहे हैं. जिसमें से एक अधिवक्ता ने अपनी बेटी के साथ अभद्रता व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. तो वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से उनके बेटे के साथ हुई मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सेंट फिडेलिस स्कूल में 11वीं के छात्र-छात्राओं के बीच छुट्टी के दौरान विवाद हुआ था. जिसके बाद एक अधिवक्ता की बेटी के साथ एक दर्जन से अधिक छात्रों ने छेड़छाड़ और अभद्रता की है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी हुई है. छात्रा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी स्कूल से घर जा रही थी, तभी स्वीफ्ट डिजायर कार सवार छात्रों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उनके साथ छेड़छानी और अभद्रता की.
विकास नगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया है. पूरा मामला सेंट फीडलिस स्कूल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. जिसमें एक अधिवक्ता ने 6 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. नामजद में 6 लोग जो शामिल हैं सभी नाबालिक हैं. अधिवक्ता का आरोप है उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता की है. तो वहीं दूसरे पक्ष के अधिवक्ता ने अपने बेटे के साथ हुई मारपीट को लेकर केस दर्ज कराया है. सभी छात्र-छात्रा एक ही साथ कक्षा 11वीं में पढ़ते हैं. फिलहाल अभी इस मामले पर जांच की जा रही है.