उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: निजी अस्पताल नहीं दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों का ब्योरा - लखनऊ स्वास्थ्य विभाग

राजधानी में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए विभाग ने निजी और सरकारी अस्पतालों से कर्मचारियों का ब्योरा मांगा था. लेकिन इसके बावजूद करीब आधे से ऊपर अस्पतालों ने अपने संस्थान में कार्यरत कर्मियों का ब्योरा विभाग के पोर्टल पर दर्ज नहीं कराया है.

सीएमओ कार्यालय, लखनऊ
सीएमओ कार्यालय, लखनऊ.

By

Published : Nov 12, 2020, 9:52 AM IST

लखनऊ : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा बेपरवाह बना हुआ है. राजधानी में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए विभाग ने निजी और सरकारी अस्पतालों से कर्मचारियों का ब्योरा मांगा था. लेकिन काफी वक्त बीत जाने के बाद भी कई अस्पतालों ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों का ब्योरा विभाग के पोर्टल पर दर्ज नहीं कराया है. जिसको लेकर विभाग के अफसरों ने फिर से जल्द ही स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया है.

2300 लोगों के नाम होने थे दर्ज

लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि राजधानी में कुल 2300 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगनी है. लेकिन निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों से पूरा ब्योरा नहीं मिल पाया है. पोर्टल पर अभी तक केवल 170 लोगों ने ही ब्योरा दिया है. आदेश का पालन सख्ती से हो इसके लिए एक बार फिर सभी अस्पतालों को इसके लिए सूचित किया जा रहा है. स्वास्थ्य महकमा वैक्सीन के स्टोरेज सहित दूसरे सभी व्यवस्थाओं में जुटी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2021 के शुरूआती दिनों में ही कोरोना की वैक्सीन आ जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details