लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में शताब्दी वर्ष का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को समाजशास्त्र विभाग की ओर से गुणात्मक शोध में चुनौतियां विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस दौरान ट्रेंट यूनिवर्सिटी टोरंटो के प्रोफेसर एलन ला ने अपने व्याख्यान में शोध की नवीनतम तकनीकों पर चर्चा की.
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से व्याख्यान का आयोजन
समाजशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस दौरान कनाडा की ट्रेंट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एलन ला ने समाजशास्त्र में गुणात्मक शोध पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि एक शोधार्थी के सामने स्थानीय राजनीति और डेटा विश्लेषण की समस्याएं अक्सर बड़ी बाधा बनकर आती हैं, जिन्हें आधुनिकतम तरीकों से ही सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गुणात्मक शोध का तरीका बेहतर है, क्योंकि संख्यात्मक शोध करने के मामले में कई बार डाटा बेहद जटिल हो जाता है.