उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर विश्वविद्यालय: नए कुलपति के रूप में प्रो. विनय पाठक के नाम पर चर्चाएं तेज - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का नया कुलपति कौन होगा? इस पर राजभवन ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के वर्तमान कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के नाम पर चर्चाएं तेज हो गई हैं. राजभवन में चयन की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही नाम बाहर आने पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

प्रो. विनय पाठक
प्रो. विनय पाठक

By

Published : Mar 30, 2021, 7:59 PM IST

लखनऊःछत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के नए कुलपति के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के नाम की चर्चाएं बहुत ज्यादा हैं.

सोशल मीडिया की पोस्ट
बता दें, कानपुर विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का चयन बतौर कुलपति बिहार के एक विश्वविद्यालय में हो गया था. उसकी घोषणा भले ही सितम्बर 2020 में हो गई थी, लेकिन वह फरवरी 2021 में गई हैं. उनके बाद फिलहाल प्रो. डीआर सिंह इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. प्रो. विनय कुमार पाठक लगातार दो बार डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति रहे हैं. वर्तमान में एकेटीयू के साथ ही उनके पास भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार भी है. वह मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं.
नाम सामने आने पर खड़े हुए सवाल
राजभवन के स्तर पर कुलपति की नियुक्तियों को लेकर अपनाई जा रही प्रक्रिया पर कई बार सवाल खड़े किए गए हैं. बीते दिनों इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया भी किया. ऐसे में बिना प्रक्रिया पूरी हुए ही प्रो. पाठक का नाम चर्चा में आने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.



राजनीतिक दवाब के लगते रहे हैं आरोप
राजभवन की ओर से कुलपति की नियुक्ति के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर कई बार आरोप भी लगे हैं. राजभवन लगातार इसको लेकर कटघरे में रहा है. आरोप यहां तक हैं कि राजनीतिक प्रभाव और हस्तक्षेप से यहां कुलपतियों की नियुक्तियां की जा रही हैं.

प्रो. आलोक पूछ रहे विवि बनने के इच्छुक गुरुजनों के नाम
वहीं इस समय लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का एक पत्र काफी चर्चाओं में है. कुलपति ने एक पत्र जारी कर विश्वविद्यालय के ऐसे शिक्षकों के नाम मांगे हैं, जो कुलपति बनने की चाह रखते हैं.
इसे भी पढ़ें-कुलपतियों के चयन में राजनीतिक दखल का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details