लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार को जी-20 में भारत के प्रेसीडेंसी का उत्सव मनाने के लिए फ्यूचर ऑफ वर्क इंडस्ट्री 4.0 इन्नोवेशंस एंड 4 सेंचुरी स्किल पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया. इस अवसर पर फाउंडेशन फॉर एडवांसिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सीईओ कृष्णन ने कहा कि भारत की जी-20' क अध्यक्षता अवसरों की सोने की खान है. इसे शिक्षा व्यवस्था और प्रणाली में बदलाव कर प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कौशल में बदलाव किया जाना जरूरी है. इस क्षेत्र में शोध की अपार संभावनाएं हैं.
पैनल चर्चा (panel discussion) की अध्यक्षता करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Alok Kumar Rai) ने कहा जी-20 के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, जो तैयारी शिक्षा संस्थानों को चाहिए. उसकी कुंजी हर व्यक्ति विशेष के पास है. अर्थात इंडिविजुअल तक पहुंचने वाली शिक्षा प्रणाली में बदलाव व बेहतरी से ही जी-20 के शैक्षिक उद्देश्य को पूरा किया जा सकेगा. अन्य वक्ताओं ने जी-20 के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों को संवेदनशील बनाने पर जोर दिया.कौशल विकास के माध्यम से देश में आर्थिक विकास के अवसर पर हासिल किए जा सकते हैं. कौशल विकास भारत की ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.