उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा - यूपी विधानसभा

यूपी विधानसभा में सोमवार को सदन में अखिलेश यादव की सुरक्षा का मुद्दा गरमा गया. विरोधी नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा से अखिलेश यादव को खतरा है.

Etv bharat
अखिलेश यादव.

By

Published : Feb 17, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 5:07 PM IST

लखनऊ: विधानसभा में सोमवार को शून्य काल की कार्यवाही शुरू होते ही विरोधी नेता रामगोविंद चौधरी ने अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी का मुद्दा उठाया. चौधरी ने कहा कि भाजपा से अखिलेश यादव को खतरा है. पूर्व मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है. चौधरी ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने अखिलेश यादव की सभा में जय श्रीराम का नारा लगाया. राम हमारे लिए आराध्य देव हैं. राम भाजपा के लिए वोट देव हैं. हम भी राम को मानते हैं लेकिन उसने चिढ़ाने के लिए नारा लगाया था.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का पलटवार
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जिस एक घटना का जिक्र हुआ, वह घटना सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जुड़ा है. सवाल यह है कि किसको किससे खतरा है. समाजवादी पार्टी से पूरे समाज को खतरा है. खन्ना ने सदन को अखिलेश यादव को मिली सुरक्षा के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है. जेड प्लस की सुरक्षा में 182 लोग हैं. इसमें एक अपर पुलिस अधीक्षक, एक डिप्टी एसपी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी और कोबरा कमांडो भी उनकी सुरक्षा में लगे हैं.

सुरेश खन्ना ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने विकास योजनाओं से जुड़ा सवाल उठाया. किसी व्यक्ति ने नारा लगाया. यह एक सामान्य घटना है. इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों के सामने इस प्रकार के सवाल आते हैं. वह तो पूर्व मुख्यमंत्री हैं.

Last Updated : Feb 17, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details