लखनऊ: गोमतीनगर विस्तार में सीवरेज का गंदा पानी सीधे गोमती में फेंका जा रहा है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पानी नहीं जा पा रहा है. जिसकी वजह से परेशानियां हो रही हैं. इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है.
गोमती नगर विस्तार में करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद लखनऊ विकास प्राधिकरण खुलेआम खुले में नालियों के माध्यम से गोमती नदी में सीवरेज का गंदा पानी जाने दे रहा है. लखनऊ जनकल्याण महासमिति की ओर से इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है.
अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि गोमती नगर विस्तार सेक्टर 4 में सीवर नाले की सफाई के लिए लगभग 53 लाख रुपये से अधिक का ठेका है. गोमती नगर विस्तार सेक्टर-1 में सीवर सफाई की व्यवस्था के लिए लगभग 30 लाख रुपये का ठेका दिया गया है. लेकिन सफाई होती नहीं है.
कल्पतरु अपार्टमेंट के निवासी दीपावली के पहले से इसका शिकार हैं. कोई सुनवाई नहीं है. गोमती नगर विस्तार में सीवरेज पंपिंग स्टेशन है. जिसमे सात पंप की व्यवस्था है, लेकिन कभी भी 3 से 4 पंप से अधिक काम नहीं करते हैं. वह भी पम्प ऑपरेटर की कृपा पर हैं. जब पम्प ऑपरेटर कुछ दिनों के लिए बाहर चला जाता तो उस हालात में भी सभी पम्प बंद रहते हैं. जिसका परिणाम है कि दीपावली से पूरे विस्तार में सीवरेज की समस्या बनी हुई है.