उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आरटीओ कार्यालय में लोग खुले में टॉयलेट करने को मजबूर - लखनऊ समाचार

यूपी के लखनऊ में आरटीओ कार्यालय में गदंगी का अंबार लगा है. कार्यालय में मौजूद शौचालय गंदगी से पटा पड़ा है. लोग खुले में टॉयलेट करने को मजबूर हैं.

Etv Bharat
आरटीओ कार्यालय में लगा गंदगी का अंबार.

By

Published : Jan 26, 2020, 5:16 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित आरटीओ कार्यालय में मौजूद शौचालय गंदगी से पटा पड़ा है. गंदगी के कारण आरटीओ में वाहन संबंधित कार्य के लिए आए हुए लोग आरटीओ परिसर की दीवारों पर टॉयलेट करते हुए नजर आते हैं. एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने कहा कि इसकी शिकायत पूर्व में भी आ चुकी है. इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा.

आरटीओ कार्यालय में लगा गंदगी का अंबार.
  • देश और प्रदेश की सरकार प्रमुखता से स्वच्छ इंडिया मिशन के तहत जगह-जगह शौचालय बनवा रही है.
  • सरकारी कार्यालयों में भी आदेश है कि आगंतुकों के लिए स्वच्छ शौचालय का निर्माण करवाएं.
  • राजधानी के सरोजनी नगर स्थित आरटीओ परिसर में शौचालय की व्यवस्था न ठीक नहीं है.
  • कार्यालय में मौजूद शौचालय गंदगी से पटा पड़ा है, जिसकी वजह से लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details