लखनऊ: एनसीसी निदेशालय की तरफ से रविवार को 73वां एनसीसी दिवस मनाया गया. इस मौके पर देवा रोड स्थित कुंवर ग्लोबल स्कूल में में आयोजित समारोह में कई तरह के कार्यक्रम हुए. समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों, एनसीसी से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को मुख्यमंत्री स्वर्ण एवं रजत पदक से सम्मानित किया गया. वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल राकेश राना मौजूद रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेटों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ हुई. इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों, एनसीसी से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री स्वर्ण एवं रजत पदक के साथ एनसीसी महानिदेशक प्रशंसा पत्र दिए गए.
इस दौरान कैडेट फिरोज़ खान, कैडेट अंशी, कैडेट विशाखा चौधरी, कैडेट प्रभात शुक्ल, कैडेट विपुल प्रताप सिंह व कैडेट आयुष चौहान को मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया जबकि कैडेट शिवम् आदित्य सिंह, सार्जेंट स्नेहा सिंह, कैडेट अंडर ऑफिसर आदर्श कुमार सिंह, कैडेट सत्यम, सार्जेंट विरूपक्षी पांडेय व कैडेट समौली को मुख्यमंत्री रजत पदक से सम्मानित किया गया.
वहीं, मेजर जनरल राकेश राना ने लखनऊ की ज्योत्सना जोशी को उत्तर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर घोषित होने पर उन्हें पदक व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया.