लखनऊः एसजीपीआई के दीक्षांत समारोह में निदेशक ने भविष्य की योजनाओं को लेकर ऐलान किया. उन्होंने कहा कि संस्थान में शीघ्र ही एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू होगी.
एसजीपीजीआई के निदेशक डॉक्टर आरके धीमान के मुताबिक नवंबर तक एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू होगी. यह राज्य का पहला सरकारी संस्थान होगा. ऐसे में राज्य के किसी भी क्षेत्र के गंभीर मरीजों को समयगत एयर लिफ्ट किया जा सकेगा. इसके साथ ही उसे दिल्ली या अन्य संस्थानों में रेफर भी किया जा सकेगा.
डॉक्टर धीमान के मुताबिक अभी इंडोक्राइन सर्जरी रोबोटिक विधि से की जा रही हैं. इसके साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट भी रोबोटिक मशीन से शुरू हो गया है. अन्य विभागों में भी रोबोटिक सर्जरी का विस्तार किया जाएगा. इससे मरीज का बेहतर ऑपरेशन होगा. इसके साथ ही उसकी रिकवरी भी अच्छी तरह से होगी.
संस्थान में लिवर ट्रांसप्लांट जल्द शुरू किया जाएगा. डॉक्टरों ने 22 जुलाई से ओपीडी शुरू कर दी है. सोमवार से शुक्रवार तक लिवर फेल्योर के मरीजों को देखा जा रहा है. यहां मरीजों की स्क्रीनिंग की जारी है. ट्रांसप्लान्ट के लिए मरीज-डोनर की काउंसिलिंग की जा रही है। इनकी जांचें व ऑर्गन डोनर संबंधी प्रक्रिया चल रही हैं। सितंबर में मरीज को ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल सकती है.