लखनऊ:प्रदेश में आपातकालीन स्थिति जैसा माहौल हो गया है, लेकिन इसके बावजूद चिकित्सीय सेवाएं अपनी पूर्व निर्धारित तरीके से चल रही हैं. चिकित्सा सेवाओं को जारी रखने के बीच कुछ ऐसे आरोप भी लग रहे थे कि डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्हें संक्रमण होने का खतरा है. लोहिया संस्थान के इन सभी आरोपों को निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने सिरे से खारिज किया है.
राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान कि स्टाफ नर्स द्वारा बीते सोमवार को एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया था कि उन्हें चिकित्सीय सेवाओं के दौरान उचित सुविधाएं नहीं मिल रही है. अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी इसका समर्थन कर रहे हैं. स्पॉर्क संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने मंगलवार की सुबह एक मीटिंग बुलाई. मीटिंग में उन सभी स्टॉफ नर्सेज, डॉक्टर्स और अन्य स्टॉफ से बातचीत की.
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि आपातकालीन स्थिति होने के बावजूद हमारे अस्पताल की चिकित्सीय सेवाएं जारी हैं. मरीजों को समुचित इलाज दिया जा रहा है. इसके साथ ही हमारे यहां कार्य कर रहे हर स्वास्थ्यकर्मी को संक्रमण न हो इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है. सुविधाएं न मिलने का आरोप पूर्णतया गलत है. हम आईसीएमआर और विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं. सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को सुविधा मुहैया करवा रहे हैं.