उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, यूपी में बेसिक शिक्षा निदेशक को मिला 1 साल का सेवानिवृत्ति विस्तार

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से मंगलवार देर शाम ये जानकारी दी गई.

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

By

Published : Sep 1, 2021, 12:57 AM IST

लखनऊःप्रमुख सचिव दीपक कुमार ने मंगलवार को जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे थे. लेकिन उनके कार्यकाल में एक साल का सेवा विस्तार दे दिया गया.

बेसिक शिक्षा निदेशक के नाम पर कई अधिकारियों के नाम की चर्चा की जा रही थी. कई अधिकारी अपनी-अपनी गोटी सेंकने में लगे थे. लेकिन शासन की ओर से जारी इस फरमान ने कई अधिकारियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. असल में कई उच्च अधिकारी निदेशक बनने का सपना देख रहे थे. डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह को एक साल का सेवा विस्तार देकर शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है.

सर्वेंद्र विक्रम 2017 में बेसिक शिक्षा निदेशक बनाए गए थे. उनके पास राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद निदेशक का आतिरिक्त प्रभार भी है.

इसे भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सर्वे के खिलाफ दायर याचिका पर 9 सितंबर को हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

सर्वेंद्र विक्रम बहादुर 1982 बैच के पीईएस अधिकारी हैं. उनकी पहचान एक साहित्यकार के रूप में भी है. उनकी गिनती विभाग के साफ छवि के अधिकारियों में होती है. उन्होंने पूर्व निदेशक दिनेश बाबू शर्मा के सेवानिवृत होने के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक के पद की जिम्मेदारी संभाली थी. साल 2016 में इनके नाम की चर्चा सीबीएसई के चेयरमैन के रूप में भी होने लगी थी.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी को बताया यूपी का पालनहार, बीजेपी के नए पोस्टर से सोशल मीडिया पर घमासान

ABOUT THE AUTHOR

...view details