उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस विभाग के दफ्तर में जींस टीशर्ट पहन कर आने पर होगी कार्रवाई, महानिदेशक ने पत्र जारी कर दी चेतावनी - परिवार कल्याण महानिदेशालय के महानिदेशक

परिवार कल्याण महानिदेशालय में जींस व टीशर्ट इत्यादि पहनकर ( Directorate General of Family Welfare) आने पर रोक लगा दी गई है. महानिदेशक की ओर से कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी अधिकारियों व कर्मचारियों के रवैये में सुधार न होने पर यह पत्र जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 4:13 PM IST

लखनऊ : परिवार कल्याण महानिदेशालय के महानिदेशक डॉ. बृजेश राठौर ने दफ्तर में जींस व टी-शर्ट इत्यादि पहनकर आने पर रोक लगा दी है. बीते दिन शुक्रवार को उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कार्यालय परिसर में किसी भी कर्मचारी के जींस टी-शर्ट पहनने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आपत्ति जताते हुए आदेश जारी किया है. जारी पत्र में निर्देशित किया गया था कि 'यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी जींस टी-शर्ट में दफ्तर में काम करता हुआ दिखाई दिया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. महिला हो या पुरुष अधिकारी या कर्मचारी सभी को इसी नियम के तहत रहना है. महिलाओं को साड़ी, सलवार सूट और पुरुष को फॉर्मल कपड़े ही पहनने होंगे.


जारी आदेश

कई बार दी थी चेतावनी :महानिदेशक ने बताया कि 'कई बार देखा जाता है कि सरकारी दफ्तरों में अधिकारी व कर्मचारी जींस व टी-शर्ट पहनकर आते हैं जो की शोभा नहीं देता है. दफ्तर में जिम्मेदार पद पर होते हुए इस तरह का परिधान धारण करके नहीं आने के लिए आदेश जारी किया गया है, ताकि दफ्तर की गरिमा बनी रहे.' इसको लेकर परिवार कल्याण महानिदेशालय के महानिदेशक ने कई बार चेतावनी दी, कई बार समझाया बावजूद इसके जब कर्मचारी व अधिकारी नहीं माने तब उसके बाद उन्होंने पत्र जारी कर दिया. इस पत्र के अनुसार सोमवार से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी जींस शर्ट में नहीं नजर आएगा.

फॉर्मल ही पहनने होंगे कपड़े : बीते शुक्रवार को पत्र जारी होने के बाद सोमवार को परिवार कल्याण निदेशालय के दफ्तर में अधिकारी का कर्मचारी फॉर्मल कपड़ों में ही आना होगा. महिलाओं को सलवार सूट या साड़ी पहनी होगी तो पुरुषों को फॉर्मल पैंट शर्ट पहनना होगा.

यह भी पढ़ें : NRHM SCAM : जानिए किस स्पेशल डीजी ने 'बेगुनाह बाहुबली' को बचाने को लिया था सरकार से लोहा

यह भी पढ़ें : ओमीक्रोन पर वैक्सीन के प्रभाव पर स्टडी जारी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया

ABOUT THE AUTHOR

...view details