लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के लिए अंतरराज्यीय बस संचालन की तैयारी मुकम्मल कर ली है. यूपी व उत्तराखंड एक दूसरे के राज्य में रोजाना 100-100 बसें संचालित करेंगे. उत्तराखंड सरकार की ओर से सोमवार को यूपी रोडवेज को बसों के संचालन की मंजूरी भेज दी गई है. मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवारियार ने बसों की समयसारिणी व किराए के निर्धारण की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंप दी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के कारण बंद पड़ी अंतरराज्यीय बस सेवाओं को इसी माह संचालन के लिए ग्रीन सिग्नल दिया था. राजस्थान और हरियाणा के बीच बसें संचालित होना शुरू हो गई थीं लेकिन उत्तराखंड के बीच हरी झंडी नहीं मिली थी. उत्तराखंड सरकार की ओर से भी बस संचालन की अनुमति के लिए सीजीएम (संचालन) पीआर बेलवारियार ने बीते पखवारे उत्तराखंड सरकार को पत्र भेजा था. प्रस्ताव पर सोमवार को उत्तराखंड सरकार ने मुहर लगाकर दोनों राज्यों के लोगों के आवागमन की सुविधा बेहतर करने का रास्ता साफ कर दिया है.
लखनऊ: अगले माह से चलेंगी देहरादून व हरिद्वार के बीच सीधी बस
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने उत्तराखंड के लिए अंतरराज्यीय बस संचालन की तैयारी पूरी कर ली है. यूपी व उत्तराखंड एक दूसरे के राज्य में रोजाना 100-100 बसें संचालित करेंगे.
यूपी और उत्तराखंड के बीच अक्टूबर से चलेंगी बसें.
1 अक्टूबर से लखनऊ से देहरादून, हरिद्वार व हल्द्वानी के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू हो जाएंगी. इनके अलावा प्रदेश के कई अन्य शहरों से भी ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, काठगोदाम व अल्मोड़ा सहित कई जगहों के लिए बस सेवा प्रारंभ की जाएगी.