लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने सीएए के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर जवाब दिया. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हिंसा में समाजवादी पार्टी को भी जिम्मेदार ठहराया.
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सीएए का कानून अच्छा है. इससे वंचितों को अधिकार मिला है. सीएए के जगह पर नोटबंदी की तरह लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. भाजपा पर यह आरोप लगाना गैरजिम्मेदाराना है. विपक्ष अपनी जिम्मेदारियों से हट रहा है. लोगों को विपक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काने का काम किया जा रहा है.
प्रदेश में हिंसा के पीछे सिमी और पीएफआई का हाथ
उन्होंने कहा कि हिंसा के मामले पीएफआई का हाथ दिखाई पड़ रहा है. सिमी के लोग भी इसमें शामिल थे, ऐसी सूचना मिली है. हिंसा के दौरान मालदा के लोग भी मिले हैं. बाहरी तत्व उत्तर प्रदेश और अन्य हिस्सों में हिंसा फैलाए, इसमें किसका हाथ हो सकता है.
संपत्तियां नीलाम कर होगी भरपाई
दिनेश शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट अभिमत था कि जो नुकसान हुए हैं, आगजनी या अन्य तरीकों से, इसमें जो उपद्रवी चिन्हित होगा उसकी संपत्ति नीलाम कर भरपाई होगी. किसी निर्दोष का उत्पीड़न न हो सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है.