उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दीपू वर्मा मर्डर केस का हुआ खुलासा, शूटर सहित तीन गिरफ्तार - three arrested including shooter

राजधानी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें पुलिस ने कैंट में हुए दीपू हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी .

By

Published : Oct 11, 2019, 10:35 PM IST

लखनऊ : राजधानी के कैंट क्षेत्र में होटल व्यवसाई दीपक उर्फ दीपू वर्मा मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने हत्या करने वाले शातिर शूटर सहित दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी .

दीपू वर्मा मर्डर केस की गुत्थी सुलझी

  • राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में 29 सितंबर को दीपक उर्फ दीपू वर्मा की हत्या कर दी गई थी.
  • दीप वर्मा अपने साथी पुष्पराज मिश्रा के साथ स्कूटी से टिफन की डिलीवरी देने जा रहा था, तभी रास्ते में उसे गोली मारी गई थी.
  • गोली लगने से दीपू वर्मा और उसका साथी पुष्कर मिश्रा घायल हो गया था.
  • ट्रामा सेंटर लखनऊ में उपचार के दौरान दीपू वर्मा को मृत घोषित कर दिया गया था.
  • एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद इसके अनावरण के लिए पांच टीमें गठित की गईं थी.


घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें घटना के दौरान अपराधियों द्वारा प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल की पहचान हो सकी. जिसके आधार पर पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को कामयाबी मिली.

दीप वर्मा की हत्या कैंट में ही रहने वाले दिलीप कुमार ने कराई है. हत्यारोपी दिलीप कुमार वैश्य कैंट क्षेत्र में अवैध गांजे की बिक्री का काम करता है. घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी राजीव रंजन और आदर्श सहित दिलीप कुमार वैश्य उर्फ डब्लू को गिरफ्तार किया है.
-कलानिधि नैथानी , एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details