उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PWD के 67 अवर अभियंताओं का प्रमोशन, इंजीनियर्स संघ ने दी बधाई - उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ

उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के 67 अवर अभियंताओं की पदोन्नति सूची शुक्रवार को जारी हुई. इस पर उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने बधाई दी है.

लखनऊः
लखनऊः

By

Published : May 14, 2021, 10:28 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष इं. एनडी द्विवेदी ने विभाग के 67 अवर अभियंताओं की पदोन्नति सूची जारी होने पर शासन और विभाग को बधाई दी है. साथ ही कहा कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान 33 से अधिक अवर अभियंताओं की मौत हुई है. उनके परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा राशि दिलाए जाने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि विभाग की ओर से शुक्रवार को पदोन्नति सूची जारी की गई. इसमें 67 अवर अभियंताओं की पदोन्नति की गई.

उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ अध्यक्ष ने दी जानकारी
संघ के अध्यक्ष एन द्विवेदी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश में 67 अवर अभियंता सहायक अभियंता पद पर पदोन्नत किए गए हैं. इन अभियंताओं की डीपीसी लोक सेवा आयोग द्वारा मार्च में संपादित कर परिणाम जारी कर दिया गया था. मार्च में कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा परिणाम अनुमोदित भी कर दिया गया था परंतु 26 मार्च को पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी हो जाने के कारण पदोन्नति आदेश निर्गत नहीं किए जा सके थे.

पंचायत चुनाव की वजह से नहीं हो पाया था प्रमोशन
पदोन्नति के उपरांत इनकी पोस्टिंग उसी खंड में होनी थी जहां यह पहले से कार्यरत थे. इस प्रकार चुनाव प्रक्रिया में कोई व्यवधान नहीं था लेकिन निर्वाचन आयोग के हस्तक्षेप के कारण पदोन्नति नहीं हो सकी. संघ ने इसे अनावश्यक बताते हुए, इस पर पत्राचार भी किया. अंततः आचार संहिता समापन के उपरांत शासन की ओर से पदोन्नति आदेश निर्गत किए गए. सभी पदोन्नति प्राप्त अभियंताओं को डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष इं एनडी द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार यादव एवं महामंत्री इं. प्रकाश चंद ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

इसे भी पढ़ेंः खौफनाक मंजर : कानपुर में बारिश से हटी रेत तो दिखने लगी लाशें ही लाशें

जूनियर इंजीनियरों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की भी मांग
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष इं हरि किशोर तिवारी एवं उपाध्यक्ष इं दिवाकर राय ने भी पदोन्नत साथियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. संघ ने मांग की है कि जूनियर इंजीनियरों को तत्काल फ्रन्ट लाइन वर्कर घोषित कर सभी अवर अभियंताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर वैक्सीन लगाई जाए. मृत कर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपये के मुआवजा का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. मृत कर्मियों के आश्रितों को उनकी योग्यतानुसार नौकरी दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details